
Uttarakhand: Schools will remain closed here for a week, holiday declared…
हरिद्वार : कांवड मेले के चलते हरिद्वार जिले में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी व प्राइवेट स्कूल, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 17 जुलाई अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षक और मिनिस्ट्रियल स्टाॅफ इस दौरान विद्यालय में बने रहेंगे ।
जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार धीरज सिंह गर्व्याल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई के जिन विद्यालयों में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा होनी है, वे यथावत संचालित होते रहेंगे।
Big News : विस्तार से पढ़ें धामी कैबिनेट के सभी फैसले..
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में 04 जुलाई से कांवड मेला शुरू हो गया है, जो 15 जुलाई 2023 तक चलेगा। अगले कुछ दिनों में सड़कों पर कांवड़ियों भीड़ बढ़ने से विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक हफ्ते तक स्कलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
Weather : आज इन जिलों में ऑरेंज ALERT