Google से इस लड़के ने ली गजब की फिरकी! चकरया वॉयस असिस्टेंट
गूगल (Google) के वॉयस असिस्टेंट (Voice Assistant) सर्विस के बारे में आप जानते ही होंगे. इस फीचर (Feature) को बोलकर कुछ सर्च करने के मकसद से गूगल ने अपने सर्च इंजन (Search Engine) के अलावा यूट्यूब (Youtube) जैसे प्लेटफॉर्म में भी दे रखा है. यह फीचर काफी यूजफुल (Useful) है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस फीचर से भी मौज लेने लग जाते हैं और कुछ ऐसा करते हैं जिससे इस फीचर का भी सिर चकरा जाए.
ब्रेकिंग: पुलिस विभाग की दूरसंचार शाखा में पदोन्नति! देखिए लिस्ट
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो (Video) इन दिनों वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें एक लड़का वॉयस असिस्टेंट से कुछ ऐसी मौज लेता है जिसे देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का लेटा हुआ है और उसके हाथ में मोबाइल (Mobile) है. वह मोबाइल में एक गाना (Song) सर्च करना चाहता है. इसके लिए वह वॉयस असिस्टेंट का यूज करता है.
उत्तराखंड: राज्य कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता का शासनादेश जारी
माइक (Mic) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वह सर्च के लिए जो चीजें गूगल से कहता है उसे सुनकर आप जोर-जोर से हंसने लगेंगे. दरअसल वह गूगल (Google) से कहता है, ‘चांदनी चांद से होता है सितारों से नहीं, मोहब्बत एक से होता है हजारों से नहीं, वो वाला वीडियो’. इतना लंबा सर्च सुनकर जहां गूगल का सिर चकरा गया होगा, वहीं लोगों की हंसी छूट जाती है. लड़का जिस मासूमियत से यह गाना सर्च कर रहा होता है वह और हंसाने वाला है.
देहरादून: पुलिस ने किया एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! आरोपी गिरफ्तार
इस 23 सेकेंड के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक करीब 4900 बार देखा जा चुका है. इसे शेयर (Share) और लाइक (Like) करने वालों की संख्या भी काफी है. कई लोग तो इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.