
हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे हल्द्वानी
एमबी इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 1:00 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
कुमाऊं को 17500 करोड़ की 23 विकास योजनाओं की देंगे सौगात
एम्स के सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज और लखवाड़ परियोजना का करेंगे शिलान्यास
एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगाई गई है 14 एलईडी स्क्रीन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल, प्रदेश प्रभारी सहित सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद
कुमाऊँ की 29 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश में भाजपा
प्रधानमंत्री मंच पर चाय के साथ मेरीगोल्ड बिस्कुट का लेंगे स्वाद
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए आज शहर के सभी स्कूल बंद
छावनी में तब्दील किया गया शहर, डाइवर्ट किया गया यातायात।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार हल्द्वानी ने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने के निर्देश दिए.
डीजीपी अशोक ने कहा कि सुरक्षा-व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा जो भी लोग सभा स्थल में पहुंच रहे हैं, उनके लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं जाए. वहीं डीजीपी ने सुरक्षा-व्यवस्था में लगे समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ भी बैठक की.
बैठक के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में लगे अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की जानकारी ली गई. कार्यक्रम में समूचित मार्ग व सुरक्षा प्रबंध, जनता, वीवीआईपी व अधिकारियों हेतु बनायी गई पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था में आने वाले परेशानियों व सुझावों को साझा किया गया. इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान जिम्मेदारी तय की गई है.