उत्तराखंडवीडियो

ब्रेकिंग उत्तराखंड: कुएं में गिरे गुलदार का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू 

जसपुर से सतनाम मेहरा की रिपोर्ट-: जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के जसपुर के गांव कासमपुर में गुलदार के एक खेत के कुएं में गिरने के बाद हड़कंप मच गया।  जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना से वन विभाव में हड़कंप मच गया और वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर गलदार का रेस्क्यू करने में जुट गई।

मामला काशीपुर वन रेंज के जसपुर कासमपुर गांव का है जंहा आज सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों में काम करने के लिए निकले तो खेत मे कुँए के अंदर एक गलदार को देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में वन विभाग मौके पर पहुचकर गुलदार के रेस्क्यू में जुट गया। कई घंटो की मशक्कत के बाद गलदार का रेस्क्यू किया गया।

ब्रेकिंग: एक बार फिर सुर्खियों में UPCL! कारनामा ऐसा कि गुपचुप भ्रष्टाचार

वही गुलदार की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद गलदार को देखने के लिए सेकड़ो की तादात में लोग इकट्ठा हो गए। वही तराई पश्चिम वन प्रभाग के डी एफ ओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि गुलदार की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई थी।

उत्तराखंड BJP को लगा झटका! इन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

वही ट्रेंकुलाइज के भी विभाग से आदेश मिल गए थे लेकिन जाल की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है और पिंजरे में बंद कर लिया गया है जिसे मेडिकल परीक्षण के बाद जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button