
उड़ती पतंग के साथ 30 मिनट तक हवा में रहा शख्स फिर धड़ाम से गिरा. आज तक आपने पतंग को उड़ते देखा होगा लेकिन कभी किसी को पतंग के साथ हवा में उड़ता देखा है. यकीनन आप का जवाब ना ही होगा लेकिन श्रीलंका से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स पतंग के साथ हवा में लटका हुआ है.
पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में: भारत में लोगों को पतंगबाजी का बेहद शौक है. कई स्थानों में इससे संबंधित कॉम्पिटिशन भी होती है. कई लोग अपने पतंगबाजी के तरीके को वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अब पतंगबाजी से जुड़ा का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिससे देखने के बाद यूजर्स का दिमाग चकरा गया है.
दरअसल, वीडियो में पतंग उड़ाने के दौरान एक आदमी मांझा पकड़े हवा में उड़ने लगा. वह काफी देर तक मांझे को पकड़कर हवा में लटकता देखा गया. हालांकि, बाद में उसे किसी तरह से नीचे उतार लिया गया. उस शख्स को हल्की चोटें भी लगी हैं. स्टेट न्यूज़ UK इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.