तेजपुर नेगी गावँ में हाथियों ने मचाया उत्पात! कई एकड़ गन्ने की खड़ी फसल
Elephants create ruckus in Tezpur Negi village! many acres of standing sugarcane
हल्दूचौड़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज के जंगल से सटे दर्जनों गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का जबरदस्त आतंक बना हुआ है सोमवार रात्रि तेजपुर नेगी गावँ में घुसे हाथियों के झुंड ने तमाम किसानों की खड़ी गन्ने की फसल रौंद डाली।
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया Yellow Alert
जंगल किनारे बसे इन गांवों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात अचानक तेजपुर नेगी गांव के किसानों के खेत मे घुसे जंगली हाथियों के झुंड ने कई एकड़ लहललाती गन्ने की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। किसान रमेश चन्द्र कबिदयाल ने बताया कि हाथी का उत्पात इन इलाकों में रूटीन घटना बन गई है।जंगली हाथी भोजन की तलाश में खेतों में घुसकर फसल नष्ट कर देते हैं।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में विज्ञापन प्रकरण को लेकर DG सूचना ने दिए ये आदेश
ग्रामीण बताते हैं कि हाथी के डर से वे लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं। सोमवार रात में हाथियों ने किसान रमेश चन्द्र कबिदयाल पूरन चन्द्र कबिदयाल खीमानंद कबिदयाल गोपाल सिंह आदि किसानों की कई एकड़ खड़ी गन्ने की फसल को पैरों तले रौंद कर तहस नहस कर दिया।पीड़ित किसानों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन कर उचित मुवावजा दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
Big Update: Police भर्ती को लेकर UKSSSC ने कही ये बड़ी बात