भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का उत्तराखंड दौरा
देहरादून.. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJP Yuva Morcha national President Tejasvi Surya) अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर आ रहे हैं. जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही उनके दौरे को लेकर भाजयुमो तैयारियां में जुट गयी है.
बता दें कि सांसद तेजस्वी सूर्या (Bengaluru South MP Tejasvi Surya) 20 और 21 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. बीजेपी युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल और उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने बताया कि तेजस्वी सूर्या 20 दिसंबर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां पर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे. उसके बाद 11 बजे उनका रोड शो और विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का उत्तराखंड दौरा।
20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं उत्तराखंड।
कल 10:35 बजे पहुचेंगे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट।
11 से 2:00 बजे तक भाजयुमो की रोड शो में होंगे शामिल।
2:00 बजे पहुंचेंगे बीजापुर गेस्ट हाउस।
3:30 से 3:45 बजे तक जिला और मंडल के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।
5:00 से 6:30 बजे तक प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।
6:45 से 8:15 बजे तक यूथ डायलॉग कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
अगले दिन यानी 21 दिसंबर को 7:00 बजे जाएंगे टपकेश्वर महादेव मंदिर।
8 बजे अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में सरकार वर्सेस भाजयुमो के क्रिकेट मुकाबले में होंगे शामिल।
11:30 बजे श्रीनगर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल।
3:00 बजे देहरादून के डोईवाला में मेंबरशिप प्रोग्राम में करेंगे शिरकत।
5:00 बजे ऋषिकेश के गंगा आरती में होंगे शामिल।
6:45 बजे पहुंचेंगे जौली ग्रांट एयरपोर्ट।