जब आप Facebook ऐप हटाते हैं तो क्या होता है आपकी Life Story का

अमेरिका: फेसबुक (Facebook) से जुड़े विवादों के मद्देनजर यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल बंद कर देना चाहते हैं तो ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं. लेकिन इसे किया कैसे जाए? इस बारे में मार्गदर्शन देने के लिए कई विकल्प हैं, बल्कि फेसबुक ने भी इसे समझना बहुत आसान बना दिया है.
पढ़ें: उत्तराखंड में 19 दिसंबर को मिले कोरोना के 13 नए पाॅजिटिव
ऐसा कदम उठाने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि जब ऐप को आप हटा देते हैं तो आपकी ‘लाइफ स्टोरी’ का क्या होता है? करीब एक दशक या उससे भी अधिक समय तक लोगों के अपडेट, कमेंट, फोटो, मैसेज, टैग, पोक, ग्रुप और प्रतिक्रियाएं एक डिजिटल घेरे में रहती हैं और फेसबुक समय-समय पर आपको इनकी याद दिलाता रहता है और इस तरह वह यह भी याद दिलाता है कि आप कितने लंबे समय से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
पढ़ें: ब्रेकिंग: WhatsApp ग्रुप एडमिन के लिए बड़ी खबर
ऐप का इस्तेमाल बंद करने के दो रास्ते हैं- इसे डिएक्टिवेट कर देना या फिर हटा ही देना (डिलीट कर देना). जब आप फेसबुक को डिएक्टिवेट करते हैं तो यह एक तरह से निलंबित हो जाता है. आपने इस ऐप पर जो भी किया हो, कहा हो वह या तो हट जाएगा या अनुपलब्ध हो जाएगा. यदि किसी दिन आप इसे फिर से एक्टिवेट करेंगे तो यह सब वापस आ जाएगा और उपलब्ध हो जाएगा.
पढ़ें: भूलकर भी न करें Google पर ये 10 गलतियां! वरना हो सकती है जेल
वहीं, अकाउंट डिलीट करने का मतलब होगा कि आपकी प्रोफाइल, फोटो, पोस्ट, वीडियो और जो कुछ भी आपने इसमें जोड़ा है वह स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा. फेसबुक के मुताबिक इनमें से कुछ भी आप वापस नहीं पा सकेंगे.
संपर्क पता नहीं चलते
लेकिन यह भी बात उतनी ही सच है कि आपका डाउनलोड किया गया डाटा संपर्क रहित हो जाता है. इसका क्या मतलब है? आपकी पोस्ट तारीख और समय के हिसाब से आती हैं, लेकिन उन पर कोई प्रतिक्रिया (लाइक आदि जैसे रियेक्शन) और टिप्पणियां (कमेंट्स) नहीं दिखाई देते. यह बात तस्वीरों और वीडियो के मामले में भी है. आप दूसरे लोगों की पोस्ट पर जो टिप्पणी करते हैं, उन पर भी यही बात लागू होती है.
अगर आपने किसी पोल (सर्वेक्षण) के संदर्भ में वोट दिया है तो आपको पोल की जानकारी नहीं मिलेगी, केवल जवाब दिखेंगे. ऐप पर आपने जिन सभी लोगों से संवाद किया है, उनके केवल नाम, तारीख और समय की सूची आती है.
कुछ अपवाद भी हैं. जैसे कि आपके मैसेज रहते हैं तो आप अपने वार्तालाप को देख सकते हैं. फेसबुक पर आने वाले उन इवेंट्स की जानकारी भी क्रम में होती है जिन पर आपने भाग लेने की इच्छा जताते हुए प्रतिक्रिया दी थी. एक और बात कहना चाहूंगा कि मैं ये जानकारी अपने खुद के डाटा से ले रहा हूं, इसलिए अन्य अपवाद भी हो सकते हैं.
छोड़ते समय एक बार फिर नजर डाल लें
अंतत: जो भी आप डाउनलोड करते हैं उसे देखकर आप जीवन की एक दहलीज सा महसूस करने लगते हैं. उसमें सभी यादें होती हैं. आखिरी बार अपने एकाउंट के अंदर तक झांकें, उन जवाबों को सेव करें जो आपने दिए और जो आपको भाते हैं।