अस्पताल का पीपीपी मोड निरस्त करने को लेकर UKD ने की तालाबंदी
डोईवाला (आशीष यादव):- उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा डोईवाला के सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड से निरस्त कराने को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है तो वही आज उक्रांद कार्यकर्ताओं ने अस्पताल गेट में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें यह अस्पताल डोईवाला का एकमात्र अस्पताल है. जिसमें डोईवाला क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अपना इलाज कराने आते हैं।
पूर्व में इस अस्पताल में सभी प्रकार के ऑपरेशन भी किए जाते थे जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर निजी हाथों में दिया गया है यह अस्पताल सिर्फ एक रेफर सेंटर बनकर रह गया है डोईवाला की जनता की लंबे समय से यह मांग रही है कि इस अस्पताल को उच्चिकृत किया जाए तमाम राजनीतिक दलों व संगठनों द्वारा इसको पीपीपी मोड से निरस्त करने को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है l उत्तराखंड क्रांति दल के आंदोलन को 24 दिन हो गए हैं।
जिला अध्यक्ष संजय डोभाल का आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान ना लिए जाने से नाराज उक्रांद कार्यकर्ताओं ने आज तालाबंदी कर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान उक्रांद के विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि फस्ट रेफरल यूनिट जैसी 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं जैसा यहां कुछ नहीं है इसका जो अनुबंध है यहां अनुबंध की शर्तो जैसा भी एक भी काम नहीं है।
वही स्वास्थ्य केंद्र को निजी हाथों से बाहर निकालने और इसके उच्चिरण को लेकर चल रहे आंदोलन को समाज सेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने भी अपना समर्थन दिया परिषद के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रीय दल द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन को हमारा पूर्ण समर्थन है तो वही आंदोलन मे 90 वर्षीय बुजुर्ग गिरधारी लाल नैथानी भी डटे रहे।
इस दौरान केन्द्र पाल तोपवाल, सुलोचना ईष्टवाल, कैप्टन सविता श्रीवास्तव, तारा यादव, सरोज देवी, राधा देवी, चंपा देवी, भावना मैठाणी, मीना थपलियाल, अनु उनियाल, राजेंद्र प्रसाद, श्याम सुंदर, लक्ष्मी देवी, मंजू रावत, आदि मौजूद रहे।