
Big news: This decision taken for JEE-2 exam! Enhanced Cyber Security
देश के उच्च तकनीकी संस्थान आईआईटी, ट्रिपल आईटी मे बीटेक, बीआई, एनआईटी, बआर्क मे प्रवेश हेतु जेईई 2023 सेशन–2 की साइबर सुरक्षा को बड़ा दी गई है। अभ्यार्थियों को समय से शहर का नाम बता दिया गया, जहां परिक्षा होगी लेकिन सैंटर की जानकारी अभ्यार्थियों को परीक्षा के 48–72 घंटे पहले ही मिल जायेगी।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: इस तिथि को जारी हो जाएगा CBSE बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट
दरअसल इस पूरी कवायद के पीछे देश के कुछ हिस्सों में पूर्व मे ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सॉल्वर और रूसी हैकिंग गैंग पकड़े जाने के बाद से ही इन परीक्षाओं की साइबर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साइबर सुरक्षा के बाद से हैकर सॉल्वर बैठा पाना या पेपर सॉल्व करना असंभव हो जाएगा। बता दे जेईई परीक्षा के दौरान भी पूरी सुरक्षा रखी जायेगी।
बड़ी खबर: एक रिजॉर्ट से रेव पार्टी करते कई लोग गिरफ्तार
परीक्षा कराने वाले संस्थानों ने जानकारी देते हुए कहा कि नई व्यवस्था से साइबर के खतरों को न्यूनतम किया गया है। जिस सेंटर से परीक्षा देनी है उसके बारे में पता होने के बाद जब समय नहीं बचेगा तो हैकिंग की संभावना नहीं रह जाएगी। इससे छात्रों को थोड़ी मुश्किल तो हो सकती है, लेकिन परीक्षा पूरी पारदर्शिता से हुई तो यह मेधावी बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगी।
दुःखद: यहां पिकअप वाहन के दुर्घटना ग्रस्त! 3 बच्चों की मौत! शोक की लहर
बताते चले कि सीयूईटी द्वारा आयोजित यूजी परीक्षा के लिए फिर से खोली गई विंडो। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्नातक (सीयूईटी–यूजी) के लिए आवेदन की तिथि को 11 अप्रैल तक बड़ा दी गई है। बता दें कि एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों को युक्तिसंगत बनाने के लिए उनमें किए गए बदलावों के बावजूद परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम में परिवर्तन नहीं होगा।