
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए चुनाव अभियान का शंखनाद किया। रैली को संबोधित करने से पहले कांग्रेस नेता ने मंच पर मौजूद 1971 युद्ध के वीर सपूतों को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद राहुल ने कहा कि उनका और उत्तराखंड का कुर्बानी का रिश्ता है।
Video देखिए…👇
यह भी पढ़ें: देहरादून में चल रही बूंदी रायता की शूटिंग! एक्टर रवि किशन के साथ सलीम की एक झलक
परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा में राहुल ने अपना संबोधन शहीद और देशभक्ति पर ही फोकस रखा। परेड ग्राउंड में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया है। सीडीएस रावत केरल के कुन्नूर में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह शहीद हो गए थे।
ब्रेकिंग: सुनिए राहुल गांधी की चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति या परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है, राहुल गांधी ने कहा किसी और की कुर्बानी का दर्द समझ सकता है। इस उत्तराखंड ने देश के लिए सबसे ज्यादा खून दिया है। मैं भी इस दर्द से गुजरा हूं तो उन परिवारों का दर्द समझ सकता हूं।
यह भी पढ़ें: जरूरी ख़बर: देश की बेटियों के लिए केंद्र सरकार ने लिया यह अहम फैसला
राहुल ने कहा कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान को महज 13 दिन में ही पराजित कर दिया था। इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत यह थी कि पूरा देश एकसाथ था और पाकिस्तान अंदरखाने ही लड़ रहा था। आज भी देश के हालात इस तरह से कर दिए गए हैं कि एक को दूसरे से लड़ाया जा रहा है। कमजोर लोगों को सताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: कल से SBI समेत सभी बैंकों का कामकाज प्रभावित! जानें कारण..
राहुल ने उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और मंहगाई है। कांग्रेस इस तरह की नीतियां बनाएगी कि युवाओं को अपने घर पर ही रोजगार मिल सके। इसी तरह मंहगाई पर भी काबू पाने को कड़े कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, चुनाव प्रचार समिति के संयोजक हरीश रावत ने भी सभा को संबोधित किया। संचालन प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने किया।
यह भी पढ़ें: अभी-अभी उत्तराखंड कांग्रेस से आई बड़ी खबर! तैयार की ये..