उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जीवन पर लिखी पुस्तक ” *स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल राही का जीवन, संघर्ष व क्रांति”* पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन से पूर्व जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल राही जी को माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। पुस्तक प्रकाशन के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पुस्तक के लेखक सुरेश भाई ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल राही जी के साथ बैठकर जितनी घटनायें सुनीं उसी को लिखकर इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा विमोचन किया गया। यह पुस्तक समाज और देश को समर्पित की गई है।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल,चिरंजीलाल राही आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।