उत्तराखंड: इस जिले में SSP ने किए ताबड़तोड़ ट्रांसफर! देखिए सूची

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एसएसपी पंकज भट्ट ने कई थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज ओं के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. आगामी चुनाव के मद्देनजर और दूसरे जिलों से आए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को भी अलग-अलग जगह तैनाती दी है।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या-437/36/1/INST CE FUNCT MCC दिनाक 13-10-2021 एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, उत्तराखण्ड के पत्र सख्या-डीजी-1-203/2021(3), दिनांक 26 अक्टूबर, 2021 के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कुशल / निर्विघ्न सम्पादन हेतु जनपद के थानाध्यक्ष (SHO5), निरीक्षक उप निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक, जो निर्वाचन के दौरान जनपद में पुलिस गल के व्यवस्थापन हेतु उत्तरदायी है एवं रामकक्ष अधिकारी जो जनपद में निर्वाचन के दास।
सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल के व्यवस्थापन हेतु उत्तरदायी है, जिनके द्वारा विगत 04 वर्षों में से दिनाक 31-03-2022 को एक ही सर्किल / विधान सभा में 03 वर्ष पूर्ण कर चुके कार्मिकों के गैर सर्किल/ विधान सभा में स्थानान्तरण किये जाने हेतु गठित की गयी कमेटी द्वारा निम्नांकित कार्मिकों को अहं पाया गया है. निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में स्थानान्तरण किए गए हैं। देखिए पूरी लिस्ट