
हरिद्वार: जिले में कोरोना संक्रमण का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. आज पुलिस लाइन हरिद्वार में हुई 122 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच में से 8 पुलिसकर्मी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद अब पॉजिटिव आए। पुलिसकर्मियों का कल आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही जिन पुलिसकर्मियों का आज एंटीजन टेस्ट नहीं हो पाया है, उनका भी कल एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा.
हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने बताया कि आज हरिद्वार जिले में 122 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस जांच कराई गई थी. जिसमें से 8 पुलिसकर्मी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें फिलहाल होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि सभी पॉजिटिव आए पुलिसकर्मियों का कल आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. 8 पुलिसकर्मी जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उसमें एक महिला और 7 जवान हैं.
पुलिस लाइन में हुए एंटीजन टेस्ट में लगभग 7 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिनको आइसोलेट किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना खानपुर से कॉन्स्टेबल रघुनाथ भी पॉजिटिव आए हैं। सभी पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कल आरटीपीसीआर टेस्ट भी होंगे। जिन पुलिसकर्मियों के आज एंटीजन टेस्ट नहीं हो पाए हैं उनके कल टेस्ट होंगे।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. पीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. ऐसे में इतनी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं होगा. जिलाधिकारी के अुनसार जनसभा में प्रवेश गेट पर मास्क चेक किए जाएंगे. मास्क पहने लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जो लोग बिना मास्क होंगे, उन्हें मास्क देने की व्यवस्था की जाएगी.