दो घरों में घुसे कोबरा सांप देखते ही लोगों में हड़कंप

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बिन्दूखत्ता में अलग अलग जगहों से शुक्रवार को दो घरों में कोबरा सांप घुस गये। जिसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। सांपों की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई जिसके बाद वनकर्मियों ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा।
दरअसल बिन्दूखत्ता क्षेत्र स्थित इन्द्रानगर द्वितीय निवासी मनोज पाडे और काररोड बोरिंग पट्टा निवासी जीवन जोशी घर के अंदर अचानक सांप दिखाई देने से परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांपों का रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक पकड़े गये दोनों सांप कोबरा है जो अधिक जहरीले होते है। आसपास झाड़ियां होने के कारण यह सांप घरों में पहुंच जाता है। इस प्रजाति के सांप का मुख्य भोजन छोटे सांप और मेंढक ,कीड़े होते हैं इसका रंग काला होता है। जिसकी वजह से लोग सांप को देखते ही डर जाते हैं।
इधर वन आरक्षी पान सिंह मेहता ने बताया कि सांप का रेस्क्यू कर लिया गया है जिसे जंगल में छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन दिनों मौसम में नामी होने की वजह से पूरे क्षेत्र में प्रतिदिन घरों में सांप घुसने की सूचना मिल रही है। वही रेस्क्यू टीम में मुख्य रूप से हरीश शर्मा मौजूद रहे।