डा. वर्गीज कुरियन की 100 वीं जयन्ती को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ मे श्वेत क्रान्ति के जनक डा0 वर्गीज कुरियन के 100 जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाते हुए डा0 कुरियन द्वारा श्वेत क्रान्ति में दिये गये योगदान की सराहना कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 लालकुआं नैनीताल द्वारा श्वेत क्रान्ति के जनक डा0 वर्गीज कुरियन के 100 जयन्ती पर दुग्ध संघ के समस्त अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा डा0 वर्गीज कुरियन द्वारा श्वेत क्रान्ति के क्षेत्र में किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि डा0 वर्गीज कुरियन की जयन्ती पर संकल्प लिया कि हम सभी के द्वारा दिये गये दायूत्विों की शतप्रतिषत निर्वहन किया जायेगा तभी डा0 वर्गीज कुरियन के श्वेत क्रान्ति का सपना साकार होगा।
इस दौरान अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिह चैहान द्वारा डा0 वर्गीज कुरियन के श्वेत क्रन्ति पर योगदान पर प्रकाश डालते हुए जानकरी दी कि प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को डा0 वर्गीज कुरियन के जन्म दिन को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनया जाता है जिस उपलक्ष्य में नैनीताल दुग्ध संघ विपणन टीम द्वारा हल्द्वानी में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गये। दुग्ध अवशीतन केन्द्र भीमताल में दुग्ध उर्पाजन कार्यक्रमों पर चर्चा आयोजित की गई ।
इस अवसर पर दुग्ध संघ के प्रषासनिक भवन में समस्त कर्मचारियो अधिकारियो द्वारा डा0 वर्गीज कुरियन चित्र पर माल्यापर्ण किया गया जिसमें प्रभारी कारखाना अतुल गुप्ता, सहायक प्रबन्धक इन्जी एच.सी.आर्या, प्रभारी वित्त उमेष पढालनी, प्रभारी प्रशासन रीता जोषी, प्रभारी एम.आाई.एस. पी0एस0 खत्री, ध्रमेन्द्र काण्डपाल, हरीश बोरा, धमेन्द्र राणा, जानकी भटट, डा0 रमेष मेहता, विजय चैहान, भूवन सनवाल, हेमन्त चैनाल, दिनेष जोषी, रषमि धामी, कैलाष जोषी समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।