उत्तराखंड
यमुनोत्री विधायक ने दी बड़कोट और जानकीचट्टी में बड़ी सौगात

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : यमनोत्री धाम के दो मुख्य पड़ाव बड़कोट और जानकीचट्टी में बड़ी सौगात यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने आज दी है। जिसमे नगर पालिका बड़कोट में 498.15 लाख की लागत से बस पार्किग का निर्माण एवं जानकीचट्टी में 468.20 लाख की लागत से बस पार्किंग का निर्माण का शिलान्यास निर्माण कार्य का शिलान्यास यमनोत्री विधायक ने किया।
बड़कोट और जानकीचट्टी में बहुमंजली पार्किंग का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगो में खुशी देखने को मिली है। जल्द जाम की सबसे बड़ी समस्या से क्षेत्र सहित यमुनोत्री आने वाले श्रदालुओं को मिलेगी निजात मिलेगी।