दो पक्षों में मारपीट! एक व्यक्ति के सिर पर लगी गोली! एम्स ऋषिकेश रेफर

लक्सर: लक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव खड़ंजा कुतुबपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते चलें कि युसूफ पुत्र अली हसन निवासी खड़ंजा कुतुबपुर ने पुलिस को तहरीर दी है कि गांव निवासी साजिद उर्फ कुट्टर, जाकिर, मुंतजीर, दिलशाद, हलीम, नदीम वसीम काला ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर बैठे उसके भाई नूर हसन के साथ गाली-गलौज की। जिसके बाद लाठी डंडों से उसके साथ जमकर मारपीट की। शोर सुनकर उसका भतीजा नौशाद व उसकी अम्मी मुनीबा वहां आए और नूर हसन को बचाने की कोशिश की।
आरोप है कि इस दौरान उन पर भी हमला किया गया। जिसके बाद आरोपियों ने नौशाद पर तमंचे से गोली चला दी, जो नौशाद के सिर पर लग गई और वह वहीं गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचने लगे। आरोपी घटना को अंजाम देकर धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
घटना में बुरी तरह घायल नूर हसन और नौशाद को परिजन लक्सर सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने नौशाद की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे तुरंत एम्स (ऋषिकेश) में रेफर कर दिया, जहां इसका इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि खड़ंजा कुतुबपुर में हुए झगड़े की तहरीर मिली है, मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।