उत्तराखंड
DILRMP के लिए उत्तराखंड सरकार ने किया टीमों का गठन, देखिए आदेश

देहरादूनः राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यालय ज्ञाप संख्या 1551, दिनांक 07.11.2015 को अतिक्रमित करते हुए डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मॉडनाईजेशन प्रोग्राम (DILRMP) के अन्तर्गत शासनादेश एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के आधार पर प्रदेश स्तर पर योजना के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी अनुश्रवण हेतु शासी निकाय, कार्यकारी समिति एवं पी०एम०यू० को पुनर्गठित तथा जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति का गठन निम्नानुसार किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है:-