DM दीक्षित ने किया निर्मित ग्रोथ सेंटर,एंव मेगापोर्ट का स्थलीय निरीक्षण

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास खंड डुंडा में रूबन मिशन के अंतर्गत निर्मित ग्रोथ सेंटर,एंव मेगापोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सैणी निर्मित मेगापोर्ट के कार्यों पर संतोषजनक प्रकट करते हुये सबंधित कृषि विभाग, उद्योग, उद्यान,एन. आर. एल. एम एंव खंड विकास अधिकारी को आगामी 15 दिन के अन्तर्गत संचालन हेतु रूपरेखा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने व कृषि विभाग को तत्काल आवश्यक मशीनरी क्रय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता ग्रामीण निमार्ण विभाग संबंधित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही भवन को आकर्षण रूप देना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने ग्रोथ सेंटर वीरपुर डुण्डा का निरीक्षण करते हुए सेंटर के कार्यों को गुणवत्ता के साथ को पूर्ण करने के निर्देश दिएl उन्होंने उद्योग विभाग से संचालित ऊनी वस्त्र निर्माण भवन में आवश्यक कार्य करने हेतु खंड विकास अधिकारी डुंडा को प्राक्कलन तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए l
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे l