
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : नेपाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग बॉस्केटबॉल के लिए मसूरी पब्लिक स्कूल के 18 और देहरादून के 2 बच्चों का चयन किया गया है जो कि आगामी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे भारतवर्ष से कुल 60 बच्चों का चयन किया गया है जिसमें 20 उत्तराखंड के बच्चे शामिल हैं।
आगामी 27 28 नवंबर को काठमांडू में होने वाले अंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में मसूरी के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे साथ ही इसके बाद सिंगापुर में होने वाले टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों ने भाग लेना है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमित जुगरान ने बताया कि उत्तराखंड और मसूरी के लिए गर्व की बात है कि यहां से 20 खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैंप आयोजित कर खिलाड़ियों को तराशा जाएगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।
रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल के कोच राजेश विक्टर ने बताया कि मसूरी शहर हमेशा से रोलर स्केटिंग के लिए जाना जाता रहा है और यहां से बेहतरीन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मसूरी का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि रोलर स्केटिंग बॉस्केटबॉल के लिए छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में यह खिलाड़ी भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।