525.65 लाख की लागत से साडा़ उपराडी़ चक्रगांव मोटर मार्ग का उद्धघाटन

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : उत्तरकाशी के प्रखडं नौगांव के बड़कोट तहसील के अंतर्गत 525.25लाख की सड़क का आज 5किमी की सड़क का लोकार्पण यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने किया, उपराडी़ साडा़ चक्रगांव मोटर मार्ग प्रधान मंत्री सड़क योजना से बनाई गयी जिसका लोगों को आज लोकार्पित किया गया,विधायक केदार रावत ने बताया कि उनकी प्राथमिकता में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार, आतें हैं जो विधायक के प्राथमिकता में आतें हैं।
विधायक केदार रावत ने बताया कि उन्होने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है। विधायक ने बताया कि उनके कार्यकाल में 44 नई सड़के हैं और 28सड़कों का डामरीकरण किया है विधायक ने बताया कि उनके रास्ते में सिर्फ मुलभुत विकास आता है।
विधायक केदार सिंह रावत उपराडी़ में एक कार्यक्रम में जाकर विकास करने की बात को अपनी प्राथमिकता बताई विधायक कहा कि वह गंगा घाटी और यमुना घाटी में विकास का जाल बिच्छा चुके हैं और दूसरे ओर विधायक ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया।
कार्यक्रम में प्रधान ग्राम उपराडी़ शान्ति प्रसाद बेलवाल,चंडी प्रसाद बिजल्वाण अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना डीएस लिंगवाल , भागवत सेमवाल, मनमोहन चौहान, प्रकाश असवाल, बलवीर सिहं असवाल, सोवन सिहं राणा,शैलेद्रं राणा,धनवीर रावत,विनोद राणा, मनोज बंधानी,मनोज बर्त्वाल,हरिमोहन राणा, पृथ्वी पाल सिंह,सहित तीनो गाँव के सैकड़ो लोग भी उपस्थित रहे।