दुःखद: यहां सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत! हुई थी नई नियुक्ति

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं एक शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग में कार्यभार ग्रहण करने जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं डंपर चालक फरार हो गया।
उधम सिंह नगर के सितारगंज निवासी सरिता (31) पुत्री राम भरोसे की एक सप्ताह पूर्व अल्मोड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग में नई नियुक्ति हुई थी। घर से सामान ले जाने के लिए शिक्षिका घर आई थी। रविवार करीब 3 बजे सरिता अपने जीजा के साथ स्कूटी से विद्यालय जा रही थी, जबकि उसके परिजन सामान इत्यादि लेकर अन्य वाहन से पीछे-पीछे चल रहे थे।
चौखुटिया से करीब 4 किमी आगे मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर (UK 07 C 5168) ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे सरिता डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चौखुटिया थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत मौके पर पहुंचे और स्कूटी तथा डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं। वहीं मृतका के जीजा मुकेश की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।