
हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही सूबे में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी लगातार अपनी मजबूत पकड़ बना रही है। हरिद्वार में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का दौरा है।
अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर राजनीतिक पार्टियों की निगाहें लगी हुई हैं। दरअसल संभावना जताई जा रही है कि आज अरविंद केजरीवाल कुछ बड़ा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। कई बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता भी आज आप में शामिल हो सकते हैं।
यह भी संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर दोनों ही बड़े दलों बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की धड़कन बढ़ी हुई हैं और सब की नजर अरविंद केजरीवाल के दौरे पर लगी हुई है। अरविंद केजरीवाल सबसे पहले हरिद्वार पहुंचकर ऑटो टैक्सी एवं ई-रिक्शा वालों के साथ हाईफन होटल में बैठक करेंगे, उसके बाद रेडिसन ब्लू होटल में प्रेस वार्ता करेंगे।
बाद में परशुराम चौक से शंकर आश्रम तक रोड शो करने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी बीच कई बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को आज आप में शामिल कराने की चर्चा बाजार में तेजी से फैल रही है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार यानी आज हरिद्वार में गरजेंगे। कहा जा रहा है कि वो हरिद्वार में कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इतना ही नहीं साथ में बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता को भी वो आम आदमी पार्टी में शामिल कर सकते हैं। उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई है।