उत्तराखंड
उत्तरकाशी में पलटी यात्रियों से भरी बस! 7 के घायल होने की सूचना

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आते रहते हैं, तो वहीं उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां यात्रियों से भरी एक बस सड़क हादसे की शिकार हो गई। जहां बताया जा रहा है कि शनिवार को उत्तरकाशी के चंबा के रमोल गांव में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई है। खबर मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार 7 यात्री घायल बताए जा रहे हैं: सूत्र
मिली जानकारी के अनुसार रमोल गांव के पास बस पलट गई है। रेस्क्यू के लिए धरासू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रेस्कूय कर कंडीसौड़ स्थित अस्पताल में भेजा गया है। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।वही इस हादसे में बस किन कारणों से पलटी इसका पता नहीं चल पाया है? फिलहाल यहां हुई दुर्घटना के मामले की जांच की जा रही है।