जिले की मांग को लेकर रवाई घाटी की जनता में आक्रोश
आज बड़कोट तहसील में धरना स्थल में जिला समिति के द्वारा बैठक

आज बड़कोट तहसील में धरना स्थल में जिला समिति की बैठक हुई। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि रविवार को समस्त रवाई घाटी के जनप्रतिनिधि प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य गण जिला पंचायत सदस्य गण नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट पुरोला नौगांव पूर्व वा वर्तमान विधायक गण मौजूद रहे।
समस्त सामाजिक सगठनों से जुड़े पदाधिकारी गण एवम् व्यापार मंडल के समस्त इकाइयों के पदाधिकारी सभी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी होटल एसोसियन के सभी पदाधिकारी पत्रकार एसोसियन के सभी पदाधिकारी गण व अन्य सभी बुद्धि जीवी वर्ग।
आप सभी को अवगत करना है की यमनोत्री पीर्थक जनपद के संदर्भ में बड़कोट तहसील प्रांगण में सार्वजनिक बैठक आहूत की जा रही है जो 21/11/2021 को रविवार 11 बजे सुनिचित की जा रही है यमनोत्री पीर्थक जिला संघर्ष समिति के द्वारा यह आवाहन किया गया है।
इसमें समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष महावीर पवार के द्वारा कहा गया कि हमे जिला चाहिए। मुख्यालय सरकार कही भी बनाए और सम्पूर्ण रवाई की जनता एक ही माग कर रही है अगर सरकार जल्दी जिले की घोषणा नही करती है तो आने वाले विधान सभा चुनाव में सरकार का पूर्ण विरोध किया जाएगा।।