उत्तराखंडविविध

आज की 10 बड़ी ख़बरें: देश-प्रदेश में क्या रहेगा खास.? जानें

प्रदेश में मौसम के करवट लेने के बाद जनजीवन पटरी पर लौट चुका है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी के साथ ही प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है.

गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आज अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 12°C के लगभग रहेगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 2018 में मोदी ने ही आजमगढ़ में इसका शिलान्यास किया था. एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सुखोई, मिराज, जगुआर ट्रांसपोर्ट विमान C130 J यहां लैंड करेगा.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

राष्ट्रीय पीठासीन अधिकारियों की बैठक इस साल 16 नवंबर से 19 नवंबर तक शिमला में हो रही है. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इस सम्मेलन में राज्यसभा उपसभापति, और राज्यों के पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. सुबह मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे और देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद देर शाम देहरादून से उत्तरकाशी की ओर रवाना होंगे. 17 नवंबर को उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाएंगे. उसके बाद उनका शौर्य स्थल में भी जाने का कार्यक्रम है.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 10 बजे शहीद उधम सिंह और भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. फिर बंगाली समाज के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसके बाद 2 बजे प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश महामंत्री, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा सह प्रभारी, विस्तारकों की सामूहिक बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे. इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे.

शहीद सम्मान समारोह

प्रदेश के सैनिक कल्याण व औधोगिक विकास मंत्री गणेश जोशी रुद्रप्रयाग जनपद में अंतर्गत शहीद सम्मान समारोह में शामिल होंगे.

शहीद सम्मान समारोह

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रवाना किए गए वोटर अवेयरनेस वैन आज त्यूनी, पुरोला और बड़कोट पहुंचेंगे. वैन के साथ नुक्कड़ नाटक टीम, स्वीप सामग्री और पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा. जनपदों की स्वीप टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के युवा एवं महिला मतदाता केंद्रित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

भारतीय सैन्य अकादमी परेड के रिहर्सल कार्यक्रम को लेकर देहरादून यातायात पुलिस ने दोपहर ढाई बजे से शाम छह बजे तक यातायात डायवर्ट किया है. बल्लूपुर, कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक, पंडितवाड़ी, प्रेमनगर, सुद्धोवाला, धूलकोट पर डाइवर्जन प्वाइंट रहेंगे.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

चमोली में स्थित बदरीधाम में कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंच पूजाएं आज से शुरू होंगी. पंच पूजाओं के क्रम में सबसे पहले आज गणेश पूजा के साथ गणेश मंदिर के कपाट बंद होंगे. कपाट 20 नवंबर को वृष लग्न में शाम 6:45 बजे बंद किए जाएंगे.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

ऋषिकेश के नजदीक मुनिकीरेती में 16 से 18 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय मसाला और सब्जी महोत्सव आयोजित हो रहा है. महोत्सव के माध्यम से राज्य में पैदा होने वाले मसालों व सब्जियों से देश-दुनिया को परिचित कराया जाएगा. अमेरिका, रूस, इजराइल, आस्ट्रिया व जर्मनी के विशेषज्ञ महोत्सव से आनलाइन जुड़ेंगे.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण आज से शुरू हो रहा है. 12वीं की परीक्षाएं आज से और 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी. इस बार की परीक्षा में 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड के 20 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अपनी नीतियों में बदलाव किया है और इसी के तहत अब देश भर के छात्रों के मूल्यांकन के लिए दो बार बोर्ड परीक्षाएं ली जा रहीं हैं.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर आज प्रदोष व्रत रखा जाएगा. मंगलवार होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button