उत्तराखंडराजनीति

पूर्व CM हरीश ने डोईवाला में की कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत

डोईवाला (आशीष यादव) – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत डोईवाला पहुँचे, जहां उन्होंने कांग्रेस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुवे लगभग पचास लोगों को कोंग्रेस की सदस्यता दिलाई। डोईवाला नगर पालिका के केशवपुरी व राजीवनगर में हुवे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वयं ही सदस्यता रसीद भरकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदस्यता की रसीद ही हरीश रावत से मिलने के लिए प्रवेश पत्र है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से 135 साल पुरानी पार्टी से नाता जोड़ कर सदस्य बनने का आह्वान किया। ओर बताया कि सबसे पहले चार आने देकर वह कांग्रेस के सदस्य बने थे। उन्हीने बढ़ती महगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में जो चीजें कम दामों पर मिला करती थी।

आज भाजपा की सरकार में वह चरम पर पहुंच गई है। भाजपा सरकार ने एक परिवार में एक पेंशन योजना लागू करके उत्तराखंड की लगभग 69 हज़ार महिलाओं से पेंशन का अधिकार छीना है। जिसे कांग्रेस सरकार आते ही फिर से शुरु करेगी। बता दें कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वह 17 नवंबर को डोईवाला में पदयात्रा भी करेंगे। और कहा कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी सरकार बनायेगी।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने किया कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, भारत भूषण कौशल, मनोज नौटियाल, हाजी अमीर हसन, पुरुषोत्तम, पन्नालाल गोयल, गौरव मल्होत्रा, अजय रावत, अजय सैनी, हेमा पुरोहित, सोनी कुरैशी, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button