उत्तराखंड: यहां खोदा पहाड़ निकला सोना! तीन दिनों से लगी है JCB
भोगपुर गांव में जेसीबी की मदद से पिछले तीन दिनों से खोदा जा रहा पहाड़

भोगपुर से लायी गयी मिट्टी को भानियावाला में किया जा रहा डंप
डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट:– न्याय पंचायत रानीपोखरी अंतर्गत भोगपुर सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस के सामने पहाड़ को खोदकर सोना इकट्ठा किया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह मोन है। अवैध खनन को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है जिसमें नदियों से तो अवैध खनन किया ही जा रहा है, पर अब खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ों को खोदकर भी बड़े स्तर पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। जिसको लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह आंख मूंदे बैठा है। कार्यवाही करने से कतरा रहा है।
मामला डोईवाला विधानसभा के भोगपुर गांव का है जहां सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के सामने निजी भूमि पर जेसीबी की मदद से पहाड़ को खोद मिट्टी का उठान किया जा रहा है। और भोगपुर से लाई गई मिट्टी को भानियावाला स्थित बगीचे में डंप किया जा रहा है। जिससे शासन प्रशासन तो सवालों के घेरे में है ही, पर दिनदहाड़े हाईवे पर मिट्टी से लदे ट्रक पूरी तरह बेखौफ होकर दौड़ते नजर आ रहे हैं। ओर खनन माफिया चांदी काट रहे है।