स्थानीय प्रशासन की नांक के नीचे हो रहा अवैध मिट्टी खनन
Illegal soil mining is happening under the name of local administration

सीसीटीवी कैमरों के बावजूद पुलिस चैक पोस्ट से निकल रहे दर्जनों अवैध मिट्टी भरे टैक्टर ट्रालियों ने लगाए प्रशासन कि कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान
हल्दूचौड़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :कोतवाली लालकुआं के हल्दूचौड़ चौकी अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में उपजाऊ खेतों से मिट्टी के अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर खनन अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस तक ने आंखें मूंद रखी हैं।
हल्दूचौड़ चौकी के जयपुर बीसा चैक पोस्ट से भावरी क्षेत्रों के उपजाऊ खेतों से मिट्टी के अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम हो रहे मिट्टी के अवैध खनन से स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं । जहां इस अवैध खनन की ओर से पुलिस अंजान बनी बैठी है।
वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इस खनन पर कोई भी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहे है। सुबह दिन निकलने से पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से पुलिस चैक पोस्ट व सीसीटीवी कैमरों के बीच हो रहे इस अवैध खनन पर स्थनीय पुलिस की चुप्पी समझ से परे है।