सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस कर्मियों के साथ की गाली-गलौच
मारपीट करने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट :सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 13 नवम्बर की सायं उ0नि0 प्रदीप कुमार व उ0नि0 संजय पूनिया, कोतवाली पिथौरागढ़ मय हमराह कानि0 नारायण राम व कानि0 जय कुमार के शरदोत्सव मेला ड्यूटी में देव मैदान में मौजूद थे।
इस दौरान मेले में लगे नाव वाले झूले में एक व्यक्ति झूले वाले से बहसबाजी कर रहा था, जिसे उक्त झूले का कर्मचारी झूले से नीचे उतारने का प्रयास कर रहा था परन्तु उक्त व्यक्ति झूला झूलने के उपरान्त भी झूले से नीचे नहीं उतर रहा था तथा उससे लड़ने झगड़ने को उतारु हो रहा था।
झूले के कर्मचारी द्वारा उक्त व्यक्ति को झूले से नीचे उतारने हेतु पुलिस टीम से सहायता मांगी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को झूले से नीचे उतरने के लिए कहा गया तो वह व्यक्ति पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर गाली- गलौच करने लगा तथा मारपीट पर उतारु हो गया व जाने से मारने की धमकी देने लगा तथा पुलिस कर्मियों के काफी समझाने पर भी नहीं माना।
सरकारी कार्य में बाधा डालकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के जुर्म में पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 186/332/353/504/506 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
नाम /पता अभियुक्त- मनीष खाती पुत्र हीरा सिंह, निवासी- घण्टाकरण, जनपद- पिथौरागढ़
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि0/कर्म0 गण 1. उ0नि0 प्रदीप कुमार, 2. उ0नि0 संजय पूनिया, 3. कानि0 नारायण राम, 4. कानि0 जय कुमार उपस्थित रहे।