उत्तराखंड

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पद भरने के लिए भेजा अधियाचन

Requisition sent to fill vacant posts of Ayurveda Medical Officers

Dehradun: उपर्युक्त विषयक आपके पत्र संख्या उ०चि0से02010/परी०(आयु०पू०चिकि०)/08 /2020 21/127. दिनांक 17.02.2021 के क्रम में शासन स्तर पर निर्णय लेते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के पत्र संख्या-1466, दिनांक 03.12.2012 के द्वारा अग्रेनीत आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के कुल 107 (वैकलॉग) पदों एवं पत्र संख्या-1312. दिनाक 23.08.2011 के द्वारा यूनानी चिकित्साधिकारी के अग्रेनीत 01 पद विकलॉग) इस प्रकार वैकलॊग के कुल 108 पदों पर चयन हेतु विशेष भर्ती अभियान के अन्तर्गत अधियाचन प्रेषित किया जा रहा है। शेष रिक्त पदों का अधियाचन पृथक से बोर्ड को प्रेषित किया जायेगा।

अतः इस सम्बंध में निम्नांकित तालिका में अंकित आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी एवं यूनानी चिकित्साधिकारी के बैकलॉग के पदों का अधियाचन प्रपत्र, उर्ध्व तथा क्षेतिज आरक्षण के
विवरण, रोस्टर पंजिका एवं सुसंगत सेवा नियमावलियों के साथ पृथक-पृथक अधियाचन सलग्न कर प्रेषित करते हुये मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी एवं यूनानी चिकित्साधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु तत्काल विज्ञप्ति प्रकाशित कर, चयन की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न कराते हुये, चयन की संस्तुति शासन को यथाशीच उपलब्ध कराने का कष्ट करें:-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button