हिमालय पुत्र फाउंडेशन ने महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण
हिमालय पुत्र फाउंडेशन ने शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे किया वृक्षारोपण

डोईवाला( आशीष यादव)- शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आज हिमालय पुत्र फोंडेशन के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। महाविधालय के प्रवेश द्वार के समीप अशोक के वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने कहा वृक्षारोपण अति आवश्यक है साथ ही लगाए गए वृक्षों की देखभाल उतनी ही आवश्यक है अतएव राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी देखभाल करेगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा उपस्थित थी हिमालय पुत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन बंगाल ने कहा प्रकृति की पूजा ही ईश्वर की पूजा है। हिमालय पुत्र का मानना है ” प्रकृति रक्षति रक्षितः ” जो मनुष्य प्रकृति की रक्षा करता है प्रकृति उसकी रक्षा करती है।
इस अवसर पर हिमालय पुत्र फाउंडेशन के पदाधिकारी मुकेश, दीपक राणा, कुलदीप सिंह सैनी, मनीष चौधरी साथ ही पूर्व मिस उत्तराखंड मोनिका पंवार ने वृक्षारोपण किया। कॉलेज से डॉक्टर प्रीतपाल , डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर राकेश भट्ट, डॉक्टर सुजाता, डॉक्टर त्रिभुवन चंद्र खाली , सुनीता, अभिषेक पुरी, संजू ठाकुर, सविता, शोभा, ममता, बृजमोहन, सुनील नेगी ने भी प्रतिभाग किया।