उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती पर लगा ब्रेक! अभी करना होगा इंतजार

उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सात साल से उत्तराखण्ड पुलिस भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए यह खब़र अच्छी नहीं है, उत्तराखण्ड पुलिस के सिपाही के 1541 पदों पर भर्ती होनी थी। जिस पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। उम्मीदवारों की ओर से भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट को लेकर आयोग ने शासन को पत्र भेजा था, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है।
सितम्बर में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास 1541 सिपाही के पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आया था। जिस पर आयोग के द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही उम्मीदवार इस बात पर अपनी मांग लेकर बैठ गये की यह भर्ती सात साल बाद हो रही है, इसलिए इसमें आयु सीमा 28 वर्ष तक की जाये।
आयोग ने उम्मीदवारों की ओर से आयु सीमा में छूट की मांग को मद्देनजर रखते हुए शासन को पत्र भेज दिया है। जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, इसी पर आयोग के सचीव संतोष बडोनी ने कहा है कि शासन के सोच-विचार करने के बाद ही भर्ती की कार्यवाही पर कार्य किया जायेगा।