
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया। बैठक में कहा कि आपसी एकजुटता से ही पार्टी चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक नेताओं ने प्रभारी के सामने दावेदारी पेश की।
यहां लालकुआ नगर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पहुंचे जिला प्रभारी चेतन चौधरी का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही जिसमें आगामी विधानसभा 2022 मे होने वाले चुनाव को लेकर मंथन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी सभी मजबूती से कार्य करेंगे।
इधर काग्रेंस जिला प्रभारी चैतन चौधरी ने कहा कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड की जनता भाजपा को सबक सिखाना चाहती है, उसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा भाजपा के लोग झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने पार्टी आलाकमान जिस किसी उम्मीदवार को टिकट देगी उसको सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यकर्ता से विचार विमर्श किया जा रहा है तथा सभी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद भी टिकट दिया जाएगा और सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, बरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालौनी, बालम बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।