उत्तराखंडराजनीति

बीएलओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना

डोईवाला(आशीष यादव) – आज डोईवाला में बाल विकास विभाग व बीएलओ के सौजन्य से मतदाता जागरूकता रैली निकली गयी। जिसे डोईवाला तहसीलदार सुशील सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नई वोटर लिस्ट बनाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ जुटी है।

जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को लगातार जागरूक करने का अभियान चलाया गया है। जिसके चलते आज डोईवाला में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसकी शुरुआत डोईवाला तहसील से शुरू कर नगर चौक होते हुए हिमालयन चौक पर रैली का समापन हुवा। जिसके बाद डोईवाला एसडीएम सभी बीएलओ की बैठक लेंगी, और छुटे हुए वोटर को लेकर चर्चा करेंगी।

इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल ने बताया कि जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो वह बीएलओ बूथ पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकता है। और रैली का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है। ताकि कोई भी 18 वर्ष से ऊपर का युवा वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह सके। वहीं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुवे कहा कि अपने क्षेत्र के युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने के लिए बीएलओ का सहयोग करें।

इस दौरान युवा कल्याण विभाग व पुलिस प्रशासन का भी रैली में पूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान डोईवाला युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल, बाल विकास विभाग सुपरवाइजर मे यशोदा, ऊषा श्रृयाल, विनीता पुरवाल, ऊमा बिज्लवाण, सरोजनी गौड, साधना शर्मा, विजया नवानी,पवित्रा हनूमन्ती, आंगनवाड़ी कार्यकत्री अफसाना, सरला, नजमुनिशा, मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button