केम्पटी में कूड़े के ढेर लगने से लोगों में आक्रोश

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: केम्पटी बाजार में लंबे समय से कूड़ा का उठान न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कूड़ें का ढेर जहां आने जाने वालों को परेशान कर रहा है। वहीं उससे उठती दुर्गंध से लोगों को जूझना पड़ रहा है। केम्पटी बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सूरत सिंह पंवार ने कहा कि केम्पटी बाजार के समीप अस्पताल जाने वाले मार्ग के समीप लंबे समय से सफाई न होने के कारण कूड़े का ढेर बढ़ता जा रहा है लेकिन जिसे जिला पंचायत से कार्यदायी संस्था बनाना है। वह अपना कार्य नहीं कर रहा है। जिसका खामियाजा स्थानीय जनता सहित पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है।
अस्पताल जाने वाले मार्ग पर पड़े कूड़े के ढेर से आने जाने वालों को खासी परेशानी हो रही है। विशेष कर जो लोग अस्पताल जात है उन्हें दुर्गघ से जूझना पड़ रहा है व बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी बीर सिंह राणा ने कहा कि केम्पटी में कूड़ा न उठने से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।
जिला पंचायत ने जिस व्यक्ति को सफाई का ठेका दिया है वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष से मांग की है कि केम्पटी से कूड़े को उठाया जाय ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होने कहा कि कई बार कूड़े के ठेकेदार से मौखिक व फोन पर कहा गया कि यहां से कूड़ा हटाया जाय लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। जिससे आम जनता के आक्रोश बढ़ रहा है।