
देहरादून से सुभानी की रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रत्याशी संजय कन्नौज कर दो भाई ने कहा कि राजनीति मेरे लिए लोगों की सेवा और उनके लिए संघर्ष करने का माध्यम है। इसलिए हर समय देहरादून की जनता के लिए उपलब्ध हूँ। लोगों के काम आ सका तो जीवन को सफल मानूंगा।
आज जनसंपर्क के दौरान परसोली वाला क्षेत्र के लोगों से
मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिला। यह
क्षेत्र पूरी तरह से भाजपा सरकार की उपेक्षा का शिकार है।
जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी। लोगों को समझ
आ चुका है कि विकास करना और शासन चलाना कांग्रेस ही
जानती है।