
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्थल झूला और गांधी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ शहीद स्थल झूला घर पर राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये नगर पालिका परिषद मसूरी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गांधी चौक पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रतिभाग किया और जहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि राज्य अग्रवाल आंदोलन में शहीद हुए लोगों के सपनों के अनुसार उत्तराखंड राज्य नहीं बन पाया है, लेकिन राज्य में विकास कार्य लगातार जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित करेगा। पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि आज उत्तराखंड में मंथन की आवश्यकता है और शहीदों के सपनों को साकार करना सभी का कर्तव्य है तब ही उन पुण्य आत्माओं को शांति मिल पाएगी।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि शहीद स्थल पर सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए थे लेकिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जबकि उनके कार्यकाल में सभी कार्यक्रम शहीद स्थल झूला घर पर आयोजित किए जाते थे।उधर दूसरी ओर नगर पालिका परिषद ने एक एम्बुलेंस गांधी चौक पर सिविल अस्पताल को भेंट की ।