
नेशनल हाईवे 109 की दुर्दशा के विरोध में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौन उपवास रखा
यहां लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के गोरापढ़ाओ के नेशनल हाईवे 109 स्थित पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्दूवानी से लालकुआ तक नेशनल हाईवे 109 कि दुर्दशा के विरोध में मौन उपवास रखा
इस मौके पर सैकडों काग्रेंसी मौजूद रहे।