
हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस की विजय शंखनाद शंकर रैली को अनुमति नहीं मिलने के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में राज्य सरकार का पुतला फूंका…. उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी सरकार कांग्रेस की विजय शंखनाद रैली से डर गई है। इसी डर के चलते उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की पार्किंग को अनुमति दे दी।
कांग्रेस की विजय शंखनाद संकल्प रैली अब 11 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में होगी, कांग्रेस की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को शामिल होना था।
यही नहीं इस कार्यक्रम में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनकी बेटे संजीव आर्य के स्वागत की भी तैयारियां थी लेकिन 10 नवंबर को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम को आयोजित होना है जिसके चलते रामलीला ग्राउंड को सीएम के कार्यक्रम का पार्किंग स्थल बना दिया गया है, कांग्रेस की रैली को अनुमति न मिलने के विरोध में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका, उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की रैली से डर गई है जिसके चलते उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी।
कांग्रेस के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने को लेकर कमिश्नर कुमाऊं ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम का आयोजन पहली प्राथमिकता है और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को शामिल होना है लिहाजा आने वाली भीड़ को देखते हुए रामलीला ग्राउंड में पार्किंग बना दी गई है।