
मोहकमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को एक स्कूटी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। स्कूटी पर सवार युवक सुरक्षित है। यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही। घटना की सूचना पाकर देहरादून स्टेशन से रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इंजन को ठीक करने में ट्रेन के स्टाफ की मदद की। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही। कई यात्री बीच में ही उतरकर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
देहरादून में एक व्यक्ति ने गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करते हुए ट्रेन के यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि न केवल इस व्यक्ति के लिए मुसीबत बढ़ गई बल्कि यात्रियों की भी सांसे अटक गई। एक घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची ट्रेन जबकि कुछ यात्री करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन के साथ ही स्टेशन पहुंचे।
दरअसल मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की इस स्कूटर सवार ने रेलवे ट्रैक पार करते हुए ट्रेन को नजदीक आता देख स्कूटर ट्रैक पर ही छोड़ दिया। जिसके बाद देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस स्कूटर से जा टकराई और ट्रेन के नीचे जा फंसी। यह व्यक्ति यहां से फरार हो गया।
इस दौरान किसी बड़े हादसे की भी संभावना रही हालांकि गनीमत रही कि किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद नजदीकी पुलिस थाने को सूचित किया गया और इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। स्कूटर ट्रेन के नीचे फंसने के कारण करीब 1 घंटे तक ट्रेन मोहकमपुर क्षेत्र में ही रुकी रही जबकि इसके कारण बाकी ट्रेनें भी प्रभावित हुई। हालांकि इसके बाद ट्रेन के नीचे से स्कूटर को निकाल लिया गया जोकि काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुका था। उधर इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक की देरी से स्टेशन पहुंची। रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के अधिकारी स्कूटी के नंबर के आधार पर स्कूटी सवार का पता कर रहे हैं। इसके आधार पर रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।