उत्तराखंड
मुख्यमंत्री के पीआरओ के सामने रखी जंगली जानवरों की समस्या
Problem of wild animals placed in front of Chief Minister's PRO

डोईवाला- ( आशीष यादव)- वन पंचायत अध्यक्ष मंगल सिंह रौथाण ने जंगली जानवरों से परेशान बुलावाला के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। ओर किसानों को हो रही समस्याओं के निस्तारण की मांग की। बुलावाला गांव राजाजी पार्क से सटा होने की वजह से आय दिन वन्य जीव गांव का रुख करते हैं। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। जो कि किसानों के लिए सिदर्द का विषय है।
मंगल रौथाण ने मांग करी कि वन्यजीवों से छुटकारा पाने का एकमात्र साधन सुरक्षा दीवार है, जिसका निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। वहीं मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा। ताकि किसानों को जंगली जानवरों से कुछ राहत मिल सके।