उत्तराखंड: डिवाइडर से टकराकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली

ब्यूरो रिपोर्ट सितारगंज: उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाएं लगातार सामने आ रही है। वही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क हादसे की शिकार हो गई जिसमें चालक की मौत हो गई और 40 श्रद्धालु घायल हो गए। दीपावली मेले से वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार करीब 40 श्रद्धालु घायल हुए हैं।
आपको बता दें कि घायल श्रद्धालुओं को डॉक्टरों ने कुछ उपचार के लिए 3 श्रद्धालुओं को रेफर किया है जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शुक्रवार की देर शाम यूपी के जिला बदांयू ग्राम बारबारा, तालिमनगर, मीरजापुर, मलमपुर के करीब 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली सवार होकर नानकमत्ता साहिब से दीपावली मेला देखकर लौट रहे थे।
सितारगंज बिज्टी चौराहे के पास ट्रक को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने सड़क हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण राहगीरों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक 26 वर्षीय विकेश पुत्र सतीश को मृत घोषित कर दिया। घायल मीरा ने बताया कि आस-पास गांव के करीब 40 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर 4 नवम्बर शाम को नानकमत्ता मेला देखने आये थे। शुक्रवार शाम श्रद्धालु वापस घर जा रहे थे। ट्रक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली डिवाइडर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से हादसे की जानकारी ली।