उत्तराखंड: खाई में गिरी कार! एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं पिथौरागढ़ जिले में एक कार से खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मरने वालों में शिक्षक पति-पत्नी और उनका बच्चा है। बताया जा रहा है कि सभी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जो रहे थे। घायलों को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 25 किमी. दूर चुपकोट बैंड के पास कार सड़क से नीचे करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार ऊपर सड़क से नीचे स्थित सड़क पर आने के बाद करीब 200 मीटर गहरी में पहुंच गई। कार चला रहे बलवंत जिमवाल (36 वर्ष), उनकी पत्नी पूर्णिमा जिमवाल (32 वर्ष), छह वर्षीय पुत्र भाव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सुरेंद्र बहादुर और नवनीत घायल हो गए।
सुरेंद्र को देर सायं सेना चिकित्सालय भेज दिया गया, जबकि नवनीत का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घायलों और मृतक परिवार के बीच कोई संबंध नहीं होना बताया गया है। समझा जा रहा है कि जवानों को शिक्षक ने वाहन में लिफ्ट दी थी। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि दुर्घटना का कारण चालक बलवंत को नींद की झपकी आना हो सकता है। कारणों की जांच की जा रही है।