
देहरादून: केंद्र सरकार ने देशभर में पेट्रोल के दाम पांच रुपये और डीजल के दाम 10 रुपये कम कर एक तोहफा दिया है। उत्तराखंड से पेट्रोल डीजल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पेट्रोल डीजल के दाम चरम सीमा पर रहे। तो वहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में कुछ कमी की थी तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल के दाम घटाएं।
दरअसल राजधानी देहरादून में पेट्रोल 99.36 रुपये और डीजल 87.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी देहरादून में कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है जबकि, डीजल में 24 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 98.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हरिद्वार में कल के मुकाबले आज डीजल पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं हल्द्वानी में पेट्रोल 98.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हल्द्वानी में कल के मुकाबले पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं रुद्रपुर में पेट्रोल 98.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रूद्रपुर में कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि, डीजल के दाम में 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।
दरअसल केंद्र सरकार का यह तोहफा पंजाब के पेट्रोल पंप मालिकों पर भारी पड़ गया है। दरअसल, पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट ज्यादा होने के कारण पड़ोसी प्रदेश हिमाचल, हरियाणा और चंडीगढ़ की अपेक्षा यहां कीमतें अधिक हैं।
इसका नतीजा यह निकला है कि सीमा पर सटे पेट्रोल पंप से तेल लेने की जगह लोग दूसरे प्रदेशों का रुख कर रहे है। अगर दाम के अंतर की बात करें तो पंजाब के मुकाबले चंडीगढ़ में पेट्रोल 11.64 रुपये लीटर सस्ता है। हिमाचल में 11.57 रुपये और हरियाणा में 10.60 रुपये सस्ता है।
केंद्र सरकार ने दीपावली की रात को तेल की कीमतों को कम किया था। इस राहत के बाद पंजाब में पेट्रोल के दाम 105.87 रुपये और डीजल का रेट 89.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके मुकाबले हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 79.22 रुपये लीटर और पेट्रोल 94.30 रुपये लीटर पर है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने वैट कम कर दिया है।
यहां पर डीजल 80.90 रुपये लीटर और पेट्रोल 94.23 रुपये लीटर है। कुछ यही हाल पड़ोसी राज्य हरियाणा का है। यहां पर पेट्रोल की कीमत 95.81 रुपये लीटर और डीजल 87.02 रुपये प्रति लीटर है। इन तीनों प्रदेशों में पंजाब के मुकाबले तेल की कीमत कम हो चुकी है। अब इन प्रदेशों की सीमा के करीब बसे लोग पंजाब में ईंधन नहीं भरवा रहे हैं।
बावजूद पंजाब में तेल के दाम पड़ोसी प्रदेशों से सबसे ज्यादा है। लगभग एक हजार पंप इन प्रदेशों की सीमाओं पर हैं। ऐसे में आम लोग सस्ता तेल होने के कारण पंजाब से तेल नहीं ले रहे है। लुधियाना से चंडीगढ़ सफर करने वाले लोग भी थोड़ा तेल ले रहे है, क्योंकि अगर चंडीगढ़ में जाकर गाड़ी की टंकी फुल करवाते है तो लगभग 500 रुपये की बचत होती है। इससे पंजाब के पेट्रोल पंप की सेल में 25 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि सीमा से सटे पंप पर तो 70 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। पंजाब सरकार ने जल्द वैट कम नहीं किया तो पेट्रोल पंप मालिकों के सामने भूखे मरने की नौबत आ सकती है। राजू शर्मा, शर्मा फिलिंग स्टेशन लुधियाना।
तेल के दाम करने के फैसले का स्वागत करते है लेकिन अब पंजाब सरकार को वैट कम करना होगा। क्योंकि अगर यह नहीं होता है तो हमारी इंडस्ट्री को कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि ट्रांसपोर्टर अपनी गाड़ियों में पंजाब की जगह तेल लेने के लिए पड़ोसी प्रदेशों का रूख करेंगे। ऐसे में भाड़े के दाम कम नहीं होंगे तो हमारी इंडस्ट्री को फायदा कहां से होगा। पंजाब सरकार को तुरंत फैसला लेकर वैट को काम करना चाहिए। डीएस चावला, प्रधान यूसीपीएमए