
लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दूखत्ता के कार रोड स्थित सामुदायिक भवन में आगमी 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में होने वाली विजय शंखनाद जनसभा की तैयारियों को लेकर काग्रेंस कार्यकर्ताओं की एक बैठक बिन्दुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में पहुंचे काग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने समस्त कांग्रेसजनों से उक्त जनसभा को सफल बनाने के साथ ही प्रदेश की जनविरोधी, विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फैकने व मिशन 2022 को सफल बनाने का आह्वान किया।
वही बिन्दुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने कहा कि उक्त जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता 15 बसों व 60 चार पहिया वाहनों, दो पहिया वाहनों से जाकर जनसभा में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही उक्त जनसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यशपाल आर्या एंव नैनीताल विधायक संजीव आर्या का भी स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेन्द्र बोरा, समन्वयक उमेश कबड़वाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, बलवंत दानू, मनोज दानू, महामंत्री केदार दानू, कविराज धामी, भगवान धामी, कमल दानू, पुष्कर दानू, राधा दानू, विमला जोशी, गोपाल दत्त जोशी, मोहन धामी, त्रिलोक मंटू, हरीश सुयाल, पवन बिष्ट, हरीश देवराड़ी, पवन बिष्ट, गिरधर बम, प्रकाश जोशी, उमेश जोशी, तपिश बड़ोला, सहित कई काँग्रेसी उपस्थित थे।