Exclusive: केदारनाथ पहुंचे PM मोदी ने दी करोड़ो की सौगात
पीएम बोले- बाबा केदार में आकर बेहद अलग अनुभूति होती है जो बरबस मुझे अपनी तरफ खींच लेती है

देहरादून: शुक्रवार को 7.00am बजे देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए थे। यहां से वह सीधे केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी के केदारनाथ धाम दौरे की वजह से रुद्रप्रयाग जिले समेत पूरे उत्तराखंड में कई जगह कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन जय बाबा केदार से शुरू किया प्रधानमंत्री ने कहा कि दैवीय आभा से सुसज्जित इस पवित्र कार्यक्रम में आने का मौका मिला प्रधानमंत्री ने बताया कि आज सभी मठो सभी ज्योतिर्लिंगों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार केदारनाथ का जयकारा- जय बाबा केदार, कहकर लगाया. लोगों ने उनके सुर में सुर मिलाया. प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के कार्यक्रम को दैवीय आभा से सुसज्जित पवित्र कार्यक्रम बताया. पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर कोने के लोग आज केदारनाथ की इस पवित्र भूमि से पवित्र माहौल के साथ आत्मिक रूप से जुड़े हैं और हमें वर्चुअली आशीर्वाद दे रहे हैं.
उन्होंने साफ कहा कि हमारे उपनिषदों में साफ तौर पर कई बार कहा गया है कि कुछ अनुभव इतने अलौकिक होते हैं उन्हें शब्दो से नही व्यक्त किया जा सकता. पीएम बोले- बाबा केदार में आकर बेहद अलग अनुभूति होती है जो बरबस मुझे अपनी तरफ खींच लेती है , उनके अनुसार में कल सेना के जवानों के बीच था वही गोवर्द्धन पूजा के दिन मुझे बाबा केदार के दर्शन का मौका मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी बोले आदि शंकराचार्य के सामने बैठकर मुझे आदि शंकराचार्य के नजरो से तेज पुंज नजर आ रहा था उनके समाधि स्थल का निर्माण किया गया उनके अनुसार गरूड़ चट्टी से मेरा विशेष लगाव है सरस्वती के घाट , मंदाकनी पर पुल बनाकर यात्रा सुगम होगी. कहा आपदा आई तो लोग पुरोहितो के कमरों में रहते थे पुरोहित श्रद्धालुओं का जमकर स्वागत करते थे उनके अनुसार अब सुविधाओ का निर्माण हो रहा है चाहे अस्पताल हो या फिर रेन सेंटरों का निर्माण किया गया जिससे बाबा केदार की उनकी यात्रा जमकर हो सकेगी.
कहा मैंने आपदा को अपनी आँखों से देखा था उनके अनुसार लोग पूछते थे कि केदार का फिर से निर्माण हो सकेगा लेकिन मैंने कहा था होगा और आज वो सपना पूरा हुआ , कहा भगवान केदार संतो के आशीर्वाद ने और इस मिट्टी ने हवाओ ने मुझे पाला पोसा , उसकी सेवा करने का मौका मुझे मिला इससे।बड़ी बात कही नहीं हो सकती.
कहा इस पुनीत प्रयास के लिए उत्तराखंड सरकार का ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री धामी जी का मैं धन्यवाद करता हूँ उनके अनुसार बर्फबारी के बीच भी हमारे श्रमिक भाई बहनों ने माइनस के टेम्प्रेचर में भी काम करते रहते थे. पीएम के अनुसार मैं लगातार ड्रोन के माध्यम से यहाँ के निर्माण कार्यो को मैं देखता रहा हूँ उन्होंने तमाम पुजारियों और रावल को धन्यवाद दिया
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के छोटे से छोटे मुद्दों पर पीएम नजर रखते हैं वही उनके अनुसार पिछले दिनों हुई आपदा के चलते उत्तराखंड को बहुत नुकसान हुआ.
प्रधानमंत्री ने लागतर हमसे बात की वही उनके अनुसार उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर भी जो फैसले लिए उसमें चाहे ऑल वेदर सड़के हो रेलवे का काम हो इन तमाम मुद्दों पर उत्तराखंड में काम किया जा रहा है. राजधानी से शुक्रवार को दीपोंत्सव के मौके पर बृहस्पतिवार को जम्मू.कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए उनके साथ दीवाली की खुशियां बांटी ।
देहरादून एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य महानुभावों ने स्वागत किया। वही इसके अगले दिन उत्तराखण्ड में शुक्रवार 5 नवंबर गोर्वधन पूजा के अवसर पर मोदी ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की और उनका रुद्राभिषेक किया. मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर पुजारियों ने प्रधानमंत्री का माथे पर लेप लगाकर स्वागत किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का साबित होने वाला है। बीते सौ साल में राज्य में जितने यात्री नहीं आए होंगे, उससे ज्यादा अगले दस साल में आएंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी अब यहीं के काम आएगी।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव तैयारी के बीच, शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए, कहा कि उत्तराखंड के विकास की कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। श्रद्धालु भविष्य में केदारनाथ तक कार से आ सकेंगे, जबकि हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसी तरह ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन पहुंचने वाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतिमा 12 फुट लंबी है और इसका वजन लगभग 35 टन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रप्रयाग में विकास कार्यों की समीक्षा की। मोदी के इस कार्यक्रम का आदि शंकराचार्य द्वारा चारों दिशाओं में स्थापित किए गए चारों धाम बद्रिकाश्रम ज्योतिर्पीठ बदरीनाथ, द्वारिका पीठ, पुरी पीठ और रामेश्वरम और 12 ज्योतिर्लिंगों सहित देशभर के शिवालयों में सीधा प्रसारण किया गया. प्रधानमंत्री मोदी शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था।
मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के पुनर्निमाण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने खुद उस तबाही का दर्द सहा था. आपदा के बाद जिन्होंने भी केदारनाथ की स्थिति देखी, उनके मन में यही सवाल था कि किया यह दोबारा खड़ा हो पाएगा? लेकिन, पीएम मोदी के भीतर से हमेशा यही आवाज आती थी कि केदार पहले से भी ज्यादा सुंदर और आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा. ईश्वर की कृपा से ही उत्तराखंड का यह विकास हुआ है.
वही इस दौरान पीएम मोदी वे जब भी बाबा केदारनाथ की शरण में आते हैं, तो यहां के कण-कण से जुड़ जाते हैं। बीते दिवाली, दिवाली के पर्व पर वे पीएम सैनिकों से मिले और उनके साथ दीपावली मनाई थी। वही इस मौके पर पीएम कहते हैं कि उन्होंने त्योहारों की खुशियां देश के जवान वीरों के साथ बांटी हैं. देशवासियों की जवानों के प्रति श्रद्धा और आशीर्वाद लेकर पीएम सेना के बेटों के बीच गए थे।
वही इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की तारीफ की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले कहा जाता था कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती, मगर राज्य सरकार जो नए काम कर रही है उससे पलायन रुकेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उत्तराखंड ने कोरोना की लड़ाई में जिस तरह का अनुशासन दिखाया वह सराहनीय है। इसी सिलसिले में यहां तीर्थ पुरोहितों के लिए भी सुविधाएं देने का प्रयास किया है. आदि भूमि की सेवा करने का मुझे सौभाग्य मिला है। पुरोहितों के भक्तिभाव को मेरा प्रणाम. अब श्रद्धालुओं का तीर्थाटन और सुगम होने के साथ सुखमय होगा। वही इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है।
अयोध्या को उसका खोया हुआ गौरव वापस मिल रहा है। 2 दिन पहले ही अयोध्या में भव्य दीपोत्सव हुआ जिसे पूरी दुनिया ने देखा। यूपी में ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है और पूरा होने की ओर है।’हमारे लिए यह सिर्फ सैर-सपाटा नहीं रहा है बल्कि हमारी गहरी आस्था का विषय रहा है।प्रधानमंत्री ने दिवाली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा और आगे आने वाले त्योहारों के लिए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए अपना संबोधन खत्म किया।