छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट
कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत! बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे छत्तीसगढ़ के मंत्री

डोईवाला- ( आशीष यादव )- आज छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर, आबकारी एवं उघोग मंत्री कवासी लखवा जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड शांतिकुंज में पूजा अर्चना के बाद वह कल बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे, और उत्तराखंड के कल्चर व संस्कृति को जानेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां पर्यटकों के साथ- साथ मंत्रियों को भी खूब लुभाती है, इसके साथ ही धर्म नगरी कहे जाने वाले उत्तराखंड में चार धाम के दर्शन के लिए भी अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु लगातार आते हैं। और आज छत्तीसगढ़ के मंत्री ने भी उत्तराखंड का रुख कर यहां के चारों धाम के प्रति अपनी आस्था जताई है।
वहीं कॉंग्रेस नेता सागर मनवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लिए सौभाग्य के बात है कि लगातार पांच बार विधायक रहने वाले छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री आज देहरादून पहुंचे, ओर कल वह बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे, जिसका कॉंग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करते हैं।
जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंत्री क्वासी लखमा के स्वागत करने वालों में कॉंग्रेस नेता सागर मनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता विकास उनियाल, अंकित सोलंकी, मनोज नेगी, सार्थक मनवाल, शुसीला ओझा, विजय सिंह, विक्रम डॉण्डियाल आदि मौजूद रहे।