उत्तराखंड
आर्य समाज जौलीग्रांट मे मनाया स्वामी दयानंद सरस्वती का निर्वाण दिवस

डोईवाला- (आशीष यादव)- आज आर्य समाज जौलीग्रांट में दिवाली के शुभ अवसर पर स्वामी दयानंद सरस्वती जी का निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई l आर्य समाज जौलीग्रांट के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि 19 वी सदी में स्वामी दयानंद सरस्वती ने जाति प्रथा को समाप्त कर सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने का कार्य किया। अधिष्ठाता डॉक्टर राजपाल सिंह ने स्वामी दयानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान हवन कर मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में संयोजक केसर सिंह मंत्री वीरेंद्र सिंह मनवाल, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह पुंडीर, उपाध्यक्ष हरीश चंद कोहली, भगवतशरण कोठारी, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।